दुष्कर्म पीड़िता की मौत पर अखिलेश ने उठाया सवाल, कहा- भाजपावाले ‘महिला सुरक्षा’ पर क्या अब कोई बयान देना चाहेंगे

punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2024 - 03:59 PM (IST)

पीलीभीत: प्रेमी के धोखा देने से और कहीं सुनवाई न होने से आहत युवती ने थाने में विषाक्त पदार्थ खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ऊपर-से-नीचे तक महा-भ्रष्टाचार में लिप्त भाजपा राज में पुलिस के भ्रष्ट और अमानवीय व्यवहार से दुखी होकर, महीनों की हताशा के बाद, दुष्कर्म की शिकार पीलीभीत की एक युवती का ज़हर खाकर आत्महत्या करना बेहद दुखद घटना है। इस बात की पुष्टि का सबूत मृतका द्वारा दिये गये वीडियो में दर्ज है।

भाजपावाले ‘महिला सुरक्षा’ पर क्या अब कोई बड़बोला बयान देना चाहेंगे। अधिकारियों की बेईमानी में भाजपाइयों की हिस्सेदारी ही समस्या की मूल जड़ है। इसकी गहन जांच हो और जिसको भी इस घूस में हिस्सा मिला है, उस पर दंडात्मक कार्रवाई हो। उप्र सरकार अपने भ्रष्टाचार और हृदयहीन व्यवहार के लिए स्वयं ‘निंदा-प्रस्ताव’ पारित करे और अपने ही ऊपर 1 करोड़ का जुर्माना लगाए और मृतका के परिजनों को ये संवेदना राशि दे। जन-जन कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!

गौरतलब है कि पीलीभीत में एक दुष्कर्म पीड़िता ने थाना अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में ही जहर खा लिया। घटना से पीड़िता की हालत बिगड़ गई और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां"है जहां से उसे बरेली रेफर किया गया। बरेली में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।  पुलिस के अनुसार, पीड़िता की ओर से आठ माह पूर्व युवक पर दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसमें तीन माह पूर्व एफआर लग चुकी है। लेकिन पीड़िता ने पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाकर जहर खा ली जिससे उसकी मौत हो गई।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static