बुंदेलखंड दौरे के दूसरे दिन ललितपुर पहुंची अखिलेश की विजय रथ यात्रा, राजभर भी मौजूद

punjabkesari.in Thursday, Dec 02, 2021 - 01:04 PM (IST)

ललितपुर: उत्तर प्रदेश के बुदेलखंड के दूसरे दौरे पर अखिलेश यादव ललितपुर पहुंचे, जहां जनता को संबोधित करते हुए विपक्ष पर हमलावर होते दिखें। इस दौरान उन्होने कहा कि ये भीड़ बता रही है कि लखनऊ वालों का मौसम खराब होगा। सपा मुखिया ने कहा कि लोगों ने बहुत जुमले सुन लिए, अब नहीं चलने वाले। बुंदेलखंड में सबसे ज्यादा गरीब लोग है। हमने बुंदेलखंड के लोगों को भूख से निजात दिलाने काम किया है। अपनी सरकार में राशन के पैकेट बांटे थे।
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि अखिलेश ने बुधवार को बुंदेलखंड में प्रचार अभियान की शुरुआत बांदा से की थी। उन्होंने समाजवादी रथयात्रा के साथ बांदा से महोबा तक सघन जनसंपर्क किया। उनके यात्रा कार्यक्रम के अनुसार अखिलेश बृहस्पतिवार को सुबह 11:50 बजे हैलीकॉप्टर से यहां पुलिस लाइन पहुंचेंगे। यहां से वह तुवन स्थित हनुमान मंदिर जाएंगे साथ ही पास में ही बाबा सदनशाह की दरगाह पर जाकर मत्था भी टेकेंगे। यहां से 12:15 बजे वह दरगाह के पास बने गिन्नौट बाग में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद सपा अध्यक्ष 1:15 बजे हैलीकॉप्टर से दो बजे थाना बानपुर क्षेत्र के ग्राम बीर पहुंचेंगे। यहां वह 2:20 बजे महाराज खेत सिंह की प्रतिमा का अनावरण कर जनसंवाद करेंगे। यहां वह 20 मिनट रुकेंगे। इसके बाद अखिलेश 3:20 बजे हैलीकॉप्टर से झांसी के लिए प्रस्थान करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static