अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव और उनकी बेटी कोरोना पॉजिटिव, दोनों ने खुद को किया आइसोलेट
punjabkesari.in Wednesday, Dec 22, 2021 - 02:48 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और उनकी बेटी कोरोना पॉजिटिव हो गई है। फिलहाल दोनों ने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
दरअसल, हालही में अखिलेश यादव की बेटी ऑस्ट्रेलिया से वापस लौटी हैं। डिंपल ने उनके संपर्क में आए हुए लोगों से आग्रह से किया है कि वो भी खुद का कोरोना जांच करा लें। अखिलेश यादव की पत्नी और बेटी को कोई गंभीर सिमटम नहीं है शुरुआती जांच में दोनों पॉजिटिव आई है डिप्टी सीएमओ मिलिंद वर्धन ने की पुष्टि फिलहाल डिंपल यादव और उनकी बेटी घर में आइसोलेशन में है!!