''उनके हाथ में विकास की नहीं, विनाश की रेखाएं हैं'', Akhilesh Yadav ने बिना नाम लिए CM Yogi पर साधा निशाना

punjabkesari.in Sunday, Dec 29, 2024 - 05:16 PM (IST)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को राजधानी लखनऊ में सपा मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उनहोंने पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया। अखिलेश यादव ने संभल मामले पर एक बार फिर प्रदेश की योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि मुख्यमंत्री आवास के नीचे भी शिवलिंग है। इसकी भी खोदाई होनी चाहिए। 

'उनके हाथ में विकास की नहीं, विनाश की रेखाएं हैं'
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सीएम योगी का नाम लिए बिना उन पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि उनके हाथ में विकास की नहीं, विनाश की रेखाएं हैं। कभी भी उनके हाथ की रेखाएं देख लेना। यह प्रदेश को कर्ज में डुबोकर जाएंगे। 2027 में सरकार का खजाना खाली करके जाएंगे।

कुंभ में लोग स्वयं आते हैं, आमंत्रण नहीं भेजा जाता - अखिलेश 
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने आगे कहा कि अगर हमारे कार्यकर्ताओं पर मुकदमे लगे तो कुंभ मेले में अव्यवस्था की पूरी पोल खोल देंगे। कुंभ में आने के लिए किसी को आमंत्रित नहीं किया जाता है, लोग खुद कुंभ में आते हैं। अखिलेश ने प्रदेश की भाजपा सरकार से सवाल करते हुए कहा कि सरकार ने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे कुंभ से पहले शुरू हो जाएगा। क्या यह चालू हुआ? अखिलेश ने आगे कहा कि यहां ईवीएम के कारण हारने वाले को हार का एवं जीतने वाले को जीत का विश्वास नहीं होता है। इसलिए हम मांग करते हैं कि बैलेट से ही चुनाव कराया जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static