सुरक्षा बलों के मान-सम्मान के साथ समझौता किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं- CRPF जवान की पिटाई पर बोले अखिलेश

punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 02:50 PM (IST)

लखनऊ: शनिवार को मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्मCRPF जवान की पिटाई को लेकर कहा कि इस घटना का सख़्ती से संज्ञान लिया जाए! दोषियों के चेहरों की पहचान करके तुरंत कार्रवाई हो। सुरक्षा बलों के मान-सम्मान के साथ समझौता किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है। आप को बता दें कि मिर्जापुर रेलवे कुछ कांवरियों और ड्यूटी पर जा रहे एक सीआरपीएफ जवान के बीच तीखी बहस के बाद मारपीट हो गई।  इस दौरान नाराज कावड़ियों ने सीआरपीएफ जवान की लात घूसों से जमकर पिटाई कर दी। जवान की पहचान गौतम हरिजन के रूप में हुई है, जो मणिपुर ड्यूटी के लिए ब्रह्मपुत्र मेल पकड़ने स्टेशन पहुंचा था। घटना के बाद जवान ट्रेन पकड़कर रवाना हो गया, जबकि राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने सात कांवरियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

क्या था मामला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ जवान गौतम हरिजन ने प्लेटफॉर्म पर मौजूद कांवरियों से गांजा मांगने का कथित आरोप लगाया गया। कांवरियों ने जब यह कहा कि उनके पास कुछ नहीं है, तो जवान ने कथित रूप से अभद्रता शुरू कर दी। इस पर नाराज़ कांवरियों ने जवान के साथ मारपीट कर दी। मौके पर मौजूद सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार और कांस्टेबल प्रदीप कुमार पाल ने स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए आरोपियों को पकड़कर जीआरपी पोस्ट लाया।

जिनके खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
मारपीट के आरोप में सत्यम (18 वर्ष), पुत्र महेश कुमार, निवासी फतहा, अभिषेक साहू (18 वर्ष), पुत्र सुरेश साहू, निवासी फतहा, अभय तिवारी (18 वर्ष), पुत्र शशिधर तिवारी, निवासी पुलिस लाइन कजरहवा पोखरा, अन्य 4 अज्ञात युवक के खिलाफ जमानती धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ के बाद परिजनों को बुलाकर सभी आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया।

 प्रशासन की प्रतिक्रिया
आरपीएफ थाना प्रभारी चमन सिंह तोमर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही कार्रवाई की गई और कानून के अनुसार आरोपियों को जमानत पर रिहा किया गया है। स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। हालांकि वायरल वीडियों को लेकर सोशल मीडिया पर लोग कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static