अखिलेश ने शिवपाल के पार्टी में आने के दिए संकेत, शिवपाल ने भी बढ़ाया हाथ

punjabkesari.in Friday, Sep 20, 2019 - 02:33 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले समाज पार्टी के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव के पार्टी में आने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगर वह (शिवपाल) पार्टी में आना चाहते हैं तो उनके लिए दरवाजे खुले हैं। इसके अलावा जो भी हमारी पार्टी में आना चाहे आ सकता है। 

परिवार में एकता की मेरे तरफ से पूरी गुंजाइस-शिवपाल 
बता दें इससे पहले मैनपुरी में शिवपाल ने कहा कि परिवार में सुलह के लिए मेरी तरफ से पूरी गुंजाइस की जा रही है। लेकिन कुछ षणयंत्रकारी परिवार को एक नहीं होने दे रहे हैं। ज्ञात हो कि शिवपाल सपा से अलग होकर अपनी खुद की नई पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) बना चुके हैं।   

हमारे परिवार में परिवारवाद नहीं बल्कि लोकतंत्र है
सपा में परिवारवाद के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि हमारे परिवार में परिवारवाद नहीं बल्कि लोकतंत्र है। जो भी अपनी विचारधार से चलना चाहे वो वैसे चल सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static