किसानों से किए गए एक भी वादे को सरकार ने नहीं किया पूरा: अखिलेश

punjabkesari.in Tuesday, Oct 02, 2018 - 04:21 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किसान क्रांति यात्रा को लेकर प्रदेश सरकार पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों से किए गए एक भी वादे को पूरा नहीं किया है। इसलिए यह स्वाभाविक है कि किसान विरोध करेंगे। यह दुर्भाग्यपूर्ण है और हम किसानों का पूरी तरह से समर्थन करते हैं। 

बिजली रेट में कमी और कर्जमाफी जैसी मांगों को लेकर किसान 23 सितंबर को हरिद्वार से चले थे, जो सोमवार को गाजियाबाद में दिल्ली की सरहद तक पहुंच गए। जब किसान बॉर्डर पर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया। सुबह जब किसानों ने पुलिस बैरिकेडिंग को पार करने की कोशिश की तो दोनों तरफ से संघर्ष देखने को मिला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static