अखिलेश ने योगी सरकार पर साधा निशाना- UP में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से चौपट, अस्पतालों में न डॉक्टर है और न ही दवाएं

punjabkesari.in Saturday, Apr 08, 2023 - 09:58 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) (BJP) सरकार पर तीखा निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह चौपट हैं। अस्पतालों (Hospital) की स्थिति बहुत ही दयनीय है। मरीजों के इलाज में घोर लापरवाही है। अस्पतालों में न डाक्टर है और न ही दवाएं है। जांच की समुचित व्यवस्था न होने के कारण गंभीर मरीजों को दर-दर भटकना पड़ रहा है।
PunjabKesari
सरकारी अस्पताल खुद बीमार हो चले हैं
नेता विपक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्यमंत्री ने पद सम्हालते ही तेजी से छापेमारी शुरू की थी लेकिन अब वे भी पस्त हो गए हैं क्योंकि विभागीय बजट कम होने से अधिकारी भी अब उनकी नहीं सुनते हैं। खुद प्रधानमंत्री जी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी और मुख्यमंत्री जी के गृह जनपद गोरखपुर में ही स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं तो इस सरकार से प्रदेश की जनता क्या उम्मीद करें? सरकारी अस्पताल खुद बीमार हो चले हैं। दलालों के जाल में मरीज लुट रहे हैं। उन्होंने कहा कि रायबरेली के अस्पताल के मरीजों के खाने के लिए आलू की धुलाई पैरों से किए जाने का वीडियो वायरल हुआ है। इसी आलू से बनी गंदी सब्जी मरीजों, तीमारदारों को परोसी जाती है। भाजपा राज में अस्पतालों के ऐसे ही बुरे हालात हैं।
PunjabKesari
यूपी की स्वास्थ्य सेवाएं वेंटीलेटर पर चली गयी है
उन्होंने दावा किया कि समाजवादी सरकार में कन्नौज में बेहतरीन अस्पताल बनवाए गए थे जिससे कन्नौज की स्थानीय जनता के साथ-साथ आसपास के जिलों की जनता को भी लाभ मिले लेकिन भाजपा सरकार ने यहां अस्पतालों में डॉक्टर, मेडिकल फैसिलिटी तक उपलब्ध नहीं। इत्र नगरी कन्नौज में 10 हजार मरीजों पर एक डॉक्टर है। एक भी विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात नहीं है। 11 सीएचसी में आंखों के डॉक्टर नहीं है। जिला अस्पताल में केवल एक महिला रोग विशेषज्ञ है जो सर्जरी के साथ ओपीड़ी भी सम्हालती है। गर्भवती महिलाओं का दर्द स्थानीय प्रशासकों को नहीं महसूस होता है। उन्होंने कहा कि सच तो यह है कि यूपी की स्वास्थ्य सेवाएं वेंटीलेटर पर चली गयी है। गोद में ऑक्सीजन सिलेंडर और मरीज को इलाज के लिए ले जाते दृश्य शर्मनाक है। अस्पतालों से लोग शव ठेलियों पर या कंधे पर लादकर ले जाने को मजबूर हैं। अब कहीं न टीम एलेवन दिखती है और न ही मुख्यमंत्री जी, स्वास्थ्य मंत्री जी का कहीं डर। जनता का स्वास्थ्य सरकार के खिलवाड़ की चीज बन गई है। ऐसी भाजपा सरकार से जितनी जल्दी जनता को मुक्ति मिले उतना ही प्रदेश का भला होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static