अखिलेश ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- भाजपा ने विकास करने के बजाय प्रदेश को विनाश की ओर धकेल दिया

punjabkesari.in Saturday, May 03, 2025 - 11:39 PM (IST)

Lucknow News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी सरकार में प्रदेश में हुए विकास कार्यों की आज भी देश दुनिया में सराहना हो रही है जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विकास करने के बजाय प्रदेश को विनाश की ओर धकेल दिया है।

 जनता एक बार फिर सपा की सरकार बनने का इंतजार कर रही
अखिलेश यादव ने शनिवार को जारी बयान में भाजपा पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा,“भाजपा सरकार ने समाजवादी सरकार के विकासकार्यों को बर्बाद करने के अलावा कुछ नहीं किया। भाजपा ने विकास करने के बजाय प्रदेश को विनाश की ओर धकेल दिया है। प्रदेश की जनता एक बार फिर समाजवादी पार्टी की सरकार बनने का इंतजार कर रही है। वर्ष 2027 में समाजवादी सरकार बनने पर विकास के रुके कार्य फिर शुरू होंगे। प्रदेश में खुशहाली आएगी और नए विकास की नींव रखी जाएगी।”

पिछड़े और दलित समाज के लोगों के साथ हर स्तर पर अन्याय हो रहा
इससे पहले शुक्रवार को सपा मुखिया ने पत्रकारों से कहा कि पीडीए ने भाजपा की सांप्रदायिक राजनीति पर अंकुश लगा दिया है। इस कारण अब ये लोग नफरती राजनीति पर उतर आए हैं। भाजपा का वोट कम हो रहा है। लोग महंगाई और बेरोजगारी के सवालों को उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछड़े और दलित समाज के लोगों के साथ हर स्तर पर अन्याय हो रहा है। मैं भरोसा दिलाता हूं कि जिस तरह फोन करने पर एंबुलेंस और पुलिस आती थी, वैसे ही अधिकारी आपके पास आकर सुनवाई करेंगे और न्याय दिलाने का काम करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static