अखिलेश ने योगी पर साधा निशाना, कहा- भाजपा सरकार अन्नदाता को कर रही अपमानित

punjabkesari.in Friday, Aug 27, 2021 - 07:35 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, प्रदेश की जनता को योगी सरकार ने धोखा दिया है। आने वाले विधान सभा चुनाव में जनता इन्हें हटाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि सपा का मानना है कि सभी जातियों को भी जोड़ा जाए और जातियों की आबादी के हिसाब से उनको हक और सम्मान मिले। जितना किसान अपमानित हुआ है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार जितना परेशान और अपमानित अन्नदाता किसी सरकार में नहीं हुआ है । अन्नदाता जो न केवल पेट भरता है बल्कि अपनी मेहनत खेती करता है और हमारे लिये रोटी और कपड़े का इंतजाम करता है । उसको सबसे ज्यादा भाजपा सरकार ने अपमानित किया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानो का अपमान आतंकवादी,मवाली और न जाने किन किन शब्दों से किया गया। उन पर झूठे मुकदमे भी लगाए गये । जब सरकार के पास कोई व्यवस्था नहीं है। अगर पर्यावरण बचाना है तो उसकी जिम्मेदारी सरकार की है लेकिन वो अपनी जिम्मेदारी निभा नही रहे और किसानों के ऊपर झूठे मुकदमे लगा रहे हैं। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना पर तंज कसते हुए उन्होने कहा कि जिन लाभार्थियो को गैस सिलेंडर दिये गये थे उनके पास उनमे गैस भरवाने का पैसा नही है । सरकार ने गरीबों को धोखा दिया है ।

पहले सस्ता फ्री मे सिलेंडर दिया और अब बताइए सिलेंडर के दाम कीमत क्या है। भाजपा के लोगों को गांव-गांव जाकर माताओं बहनों से माफी मांगनी चाहिए कि जिस तरीके से उन्होंने सिलेंडर, डीजल, पेट्रोल महंगा किया है। अखिलेश यादव ने कहा कि जो दल समाजवादी विचारधारा से मिलते जुलते हैं और जो भारतीय जनता पार्टी को हराना चाहते हैं उन सभी दलों को साथ लाने की कोशिश लगातार पार्टी की रहेगी। नौजवानों से साफ साफ कहेगे कि अपने भविष्य के लिए रोजगार के लिए नौकरी के लिए काम के लिए और समाज बदले देश बदले प्रदेश उसके लिए समाजपार्टी के साथ जुटे । 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static