राष्ट्रपति चुनाव की रणनीति बनाने के लिए विपक्षी दलों की बैठक में हिस्सा लेंगे अखिलेश, बसपा नहीं होगी शामिल

punjabkesari.in Tuesday, Jun 14, 2022 - 04:47 PM (IST)

लखनऊ: राष्ट्रपति चुनाव की रणनीति बनाने के लिए विपक्षी दलों की कल दिल्ली में बैठक होने वाली है। जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव कल दिल्ली जाएंगे। बता दें कि अखिलेश यादव दिल्ली में होने वाली राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बैठक में हिस्सा लेंगे वहीं, इस बैठक में बसपा शामिल नहीं होगी।

18 जुलाई को है चुनाव
राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान 18 जुलाई को होने हैं। इस चुनाव में निर्वाचक मंडल के 4,809 सदस्य-सांसद और विधायक मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के उत्तराधिकारी का चुनाव करेंगे। दरअसल राष्ट्रपति का चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से एक निर्वाचक मंडल के माध्यम से होता है। जिसमें संसद और राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य शामिल होते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Recommended News

Related News

static