पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को अखिलेश ने दी श्रद्धांजलि, कहा- इंटेलिजेंस अभी भी बेखबर

punjabkesari.in Sunday, Feb 17, 2019 - 09:34 AM (IST)

लखनऊः समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि आज फिर बहादुर सैनिकों की जान गई है। हम शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। सर्व दल बैठक में सब ने भारत की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए एक आवाज में सेना का समर्थन किया था, लेकिन इंटेलिजेंस अभी भी बेखबर है। जनता जानना चाहती है कि यह घुसपैठिए कैसे बार-बार हमला कर रहे हैं?

अखिलेश यादव शनिवार को पार्टी कार्यालय में पुलवामा के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दे रहे थे। उन्होंने और अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शहीदों की याद में दो मिनट का मौन भी रखा। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अखिलेश ने कहा कि पुलवामा में हुई हृदय विदारक घटना में शहीद हुए जवानों के परिजनों के दुख में वह शामिल हैं। 

PunjabKesariउन्होंने देशवासियों से इस मौके पर शहीदों के परिवारों से भावनात्मक संबंध बनाए रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि समाज में एकता ही इस कठिन समय में हर नागरिक का हौसला बनेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static