कोरोना से बचाव के लिए अखिलेश यादव ने 1 करोड़ रुपए देने का किया ऐलान
punjabkesari.in Wednesday, Mar 25, 2020 - 04:01 PM (IST)
लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना वायरस को लेकर लगाए गए 21 दिन के लॉकडाउन का समर्थन किया। इसके साथ अखिलेश यादव ने कोरोना से बचाव के लिए 1 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है।
अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा कि अपनी सांसद निधि से 1 करोड़ की राशि आज़मगढ़ मेडिकल कॉलेज के समस्त चिकित्सकों-स्वास्थ्यकर्मियों के ‘पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विप्मेंट’ व कोरोना जांच की ‘टेस्टिंग किट’ हेतु देते हुए मैं समस्त जनता से इस कठिन समय में सहयोग की अपील करता हूं।
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने अपनी सांसद निधि से 25 लाख रुपए देने का ऐलान किया।

