‘120 बहादुर’ देखने पहुंचे अखिलेश यादव, फरहान अख्तर की फिल्म से पॉलिटिक्स जारी
punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 03:08 PM (IST)
Akhilesh Yadav: लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज फिल्म ‘120 बहादुर’ देखने के लिए गए हैं। इस फिल्म में अभिनेता फरहान अख्तर नजर आ रहे हैं।
सपा अध्यक्ष का यह कदम पार्टी की मैसेज पॉलिटिक्स का हिस्सा माना जा रहा है, जिसमें वे सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपने जुड़ाव को दर्शकों और युवाओं तक पहुंचाना चाहते हैं।
फिल्म के बाद अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में उत्साह व्यक्त किया और कहा कि ऐसी फिल्में साहस और देशभक्ति की भावना जगाती हैं।

