Akhilesh Yadav ने स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर की प्रेस वार्ता, कहा- भेदभाव और नफरत की राजनीति नहीं होनी चाहिए

punjabkesari.in Thursday, Jan 12, 2023 - 02:56 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सपा प्रमुख अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav)  ने स्वामी विवेकानंद जी ( Swami Vivekananda) की जयंती पर के अवसर पर प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश ने कहा आज पूरा देश राष्ट्रीय युवा दिवस मना रहा है।  उन्होंने कहा कि आज के दिन नेताजी के नाम से एक कैलेंडर निकाला गया है।  उन्होंने कहा कि आज के दिन हम सब संकल्प ले जो रास्ता स्वामी विवेकानंद जी ( Swami Vivekananda) दिखाया था उसी पर समाजवादी लोग चले। उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भेदभाव और नफरत की राजनीति नही होनी चाहिए।  उन्होंने कहा कि गंगा एक्शन प्लान जो बना था, लेकिन मां गंगा अभी तक साफ नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि जब तक गंदे नालों को नहीं हटाया  जाएगा तब तक साफ नहीं होगी। अखिलेश ने कहा कि नदियों को साफ करने की व्यवस्था थी उसको सुचारू रूप से  चले।  अखिलेश यादव ने कहा कि हम ने बदली अपनी सोशल मीडिया टीम बदल दी है। भाजपा की सोच जातीय आधारित कब बदलेगी।

PunjabKesari

गंगा विलास क्रूज को लेकर अखिलेश का भाजपा पर तंज
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वाराणसी में एमवी गंगा विलास क्रूज के लोकार्पण की तैयारी में जुटी सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला करते हुए सवाल किया कि क्या अब भाजपा नाविकों का भी रोजगार छीनेगी? उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों को पर्यटन स्थल बनाकर धन कमाने की नीति निंदनीय है। सपा अध्यक्ष ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा, ‘‘अब क्या भाजपा नाविकों का रोज़गार भी छीनेगी। भाजपा की धार्मिक स्थलों को पर्यटन स्थल बनाकर पैसे कमाने की नीति निंदनीय है। पूरी दुनिया से लोग काशी का आध्यात्मिक वैभव अनुभूत करने आते है; विलास-विहार के लिए नहीं। भाजपा बाहरी चकाचौंध से असल मुद्दों के अंधेरों को अब और नहीं ढक पायेगी।''

PunjabKesari

13 जनवरी को नदी क्रूज एमवी गंगा विलास को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे प्रधानमंत्री
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 13 जनवरी को वाराणसी में गंगा के तट पर दुनिया के सबसे बड़े नदी क्रूज एमवी गंगा विलास को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके अलावा वह 'टेंट सिटी' का भी उद्घाटन करेंगे। एमवी गंगा विलास 13 जनवरी को वाराणसी से रवाना होकर 51 दिनों में करीब 3200 किलोमीटर का सफर तय करेगा। इस दौरान वह बांग्लादेश भी जाएगा और दोनों देशों की 27 नदी प्रणालियों को पार करेगा। प्रधानमंत्री गाजीपुर जिले के सैदपुर, चोचकपुर और जमानिया में चार तथा बलिया जिले के कंसपुर में एक तैरते हुए सामुदायिक घाट का भी लोकार्पण करेंगे। उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड और पश्चिम बंगाल में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने और स्थानीय लोगों की आजीविका को बेहतर करने लिये 60 से ज्यादा सामुदायिक घाट बनाये जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें -राष्ट्रीय युवा दिवस पर Akhilesh बोले- सब अपने ‘विवेक’का सक्रिय सदुपयोग करें, यही  विवेकानंद जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर ट्वीट कर  श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर सबसे बड़ी श्रद्धांजलि ये होगी कि सब अपने ‘विवेक’ का सक्रिय-सदुपयोग करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static