एयरपोर्ट पर नहीं उतरा अखिलेश यादव का विमान, कुशीनगर Airport अर्थाटी ने नहीं दी अनुमति...बताया ये कारण
punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 01:18 PM (IST)

कुशीनगर ( अनुराग तिवारी ): सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के विमान को कुशीनगर एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति नहीं दी गई है। एयरपोर्ट अर्थाटी ने दृश्यता कम होने का हवाला दिया है। अब उनका विमान गोरखपुर एयरपोर्ट पर लैंडिग करेगा।
वहां से अखिलेश यादव गोरखपुर से सड़क मार्ग के जरिए कुशीनगर जाएंगे। वहां नेबुआ नौरंगिया में दिवंगत पूर्व विधायक पूर्णमासी देहाती के श्राद्ध भोज में शामिल होंगे। पूर्णमासी देहाती को उनकी सादगी के कारण 'पूर्वांचल का गांधी' कहा जाता था।