गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी की अखिलेश ने दी बधाई, कहा- हर वर्ग के लिए प्रगति के समान असर उपलब्ध हों
punjabkesari.in Thursday, Jan 26, 2023 - 10:59 AM (IST)

लखनऊ: देश में आज 74वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। 26 जनवरी का दिन हर भारतीय के लिए बेहद खास होता है। इसी कड़ी में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें। आइये हम मिलकर ऐसे भारत के निर्माण का संकल्प लें जिस में समाज के हर वर्ग के लिए प्रगति के समान असर उपलब्ध हों। साथ ही बसंत पंचमी की बधाई देते हुए लिखा कि समस्त देशवासियों को 'बसंत पंचमी' के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।
सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 26, 2023
आइये हम मिलकर ऐसे भारत के निर्माण का संकल्प लें जिस में समाज के हर वर्ग के लिए प्रगति के समान अवसर उपलब्ध हों।#गणतंत्र_दिवस #RepublicDay
CM योगी ने भी दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रदेश वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। सीएम योगी ने ट्वीट किया, ‘‘सभी प्रदेश वासियों को 74वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं! हमारा गणतंत्र श्रेष्ठ लोकतांत्रिक मूल्यों व आदर्शों का पोषक है। आइए, आज के महान अवसर पर हम सभी अपने अमर स्वाधीनता सेनानियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कर उनके सपनों का भारत बनाने हेतु संकल्पित हों। जय हिंद''
सभी प्रदेश वासियों को 74वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 26, 2023
हमारा गणतंत्र श्रेष्ठ लोकतांत्रिक मूल्यों व आदर्शों का पोषक है।
आइए, आज के महान अवसर पर हम सभी अपने अमर स्वाधीनता सेनानियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कर उनके सपनों का भारत बनाने हेतु संकल्पित हों।
जय हिंद!
एक अन्य ट्वीट में मुख्यमंत्री ने बसंत पंचमी की सभी को शुभकामनाएं देते हुए मां सरस्वती से सुख-शांति, आरोग्य तथा ज्ञान के आशीर्वाद के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा, ‘‘प्रकृति प्रेम, नव चेतना के पावन पर्व‘बसंत पंचमी' की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! माँ सरस्वती हम सभी को सुख-शांति, आरोग्यता एवं ज्ञान के आशीर्वाद से समृद्ध करें, यही प्रार्थना है। जय माँ शारदे!''
प्रकृति प्रेम, नव चेतना के पावन पर्व 'बसंत पंचमी' की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 26, 2023
माँ सरस्वती हम सभी को सुख-शांति, आरोग्यता एवं ज्ञान के आशीर्वाद से समृद्ध करें, यही प्रार्थना है।
जय माँ शारदे!
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दी ट्वीट कर बधाई
वहीं, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि बसंत का आगमन सभी प्रदेशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य का संचार करे। विद्या की देवी सरस्वती सभी के जीवन को ज्ञान के प्रकाश से आलोकित करें। वहीं विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने भी लोगों को गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी दोनों की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लोगों के सुख व समृद्धि की कामना की है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस पर पूरे भारत का वातावरण जन गण मन गण से गूंजता है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Chaitra Navratri Ashtami & Maha Navami muhurat: ये है अष्टमी और नवमी पर कंजक पूजा का शुभ मुहूर्त

Chaiti Chhath Puja 2023: उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ 4 दिवसीय महापर्व संपन्न, गंगा घाट पर उमड़ा जनसैलाब

अष्टमी पर कर लें ये छोटे से उपाय, मां दुर्गा की बनी रहेगी परिवार पर कृपा

मुख्यमंत्री राहत कोष में विभिन्न बोर्ड/निगम द्वारा दी गई 130.53 करोड़ रूपए की सहायता राशि, CM नीतीश ने इस सामाजिक पहल की सराहना की