अखिलेश ने खास अंदाज में पत्नी डिंपल को दी B'day की बधाई, ट्विटर पर शेयर की तस्वीर

punjabkesari.in Tuesday, Jan 15, 2019 - 02:39 PM (IST)

लखनऊः समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) के जन्मदिन पर उनको खास अंदाज में बधाई दी है। अखिलेश ने ट्वीट (Tweet) कर अपनी और डिंपल की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह नदी किनारे खड़े दिखाई दे रहे हैं।

PunjabKesariअखिलेश के हाथों में दूरबीन है और डिंपल इशारों से उनको कुछ बयां कर रही हैं। अखिलेश के इस ट्वीट के बाद लोग डिंपल को बधाइयां दे रहे हैं। बता दें कि, डिंपल की पर्सनल लाइफ किसी फिल्म से कम नहीं रही है। अखिलेश और डिंपल करीब 4 साल से ज्यादा समय तक रिलेशनशिप में रहें। लंबी डेटिंग के बाद दोनों ने शादी की। यही नहीं अखिलेश के सीएम बनने पर डिंपल उनकी सीट से सांसद बनीं। 

PunjabKesariडिंपल यादव के साथ-साथ आज बसपा सुप्रीमो मायावती का भी जन्मदिन है। इस मौके पर अखिलेश यादव ने लखनऊ स्थित मायावती के आवास पर उनसे मुलाकात की। उन्होंने बुके और शॉल देकर मायावती को जन्मदिन की बधाई दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static