लता मंगेशकर के निधन पर अखिलेश यादव ने जताया शोक, ट्वीट कर लिखी ये बात

punjabkesari.in Sunday, Feb 06, 2022 - 11:32 AM (IST)

लखनऊ: स्वर साम्राज्ञी एवं भारत रत्न लता मंगेशकर का रविवार सुबह 8 बजकर 12 मिनट में ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया। जिसके चलते पूरी दुनिया में शोक की लहर है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव ने शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ए मेरे वतन के लोगों… जरा याद करो स्वर-वाणी…भावभीनी श्रद्धांजलि!

बता दें कि लता मंगेशकर 92 वर्ष की थी। स्वर कोकिला मंगेशकर को कोरोना की बीमारी के कारण 08 जनवरी को ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीच में उनकी तबियत ठीक हो गयी थी लेकिन शनिवार को अचानक उनकी तबियत बहेद खराब होने के बाद उन्हें फिर से वेंटिलेटर में रखा गया था और शाम को उनका इलाज कर रहे डॉक्टर प्रतीत समदानी ने बताया था कि दवा अपना असर कर रही है, लेकिन आज सुबह उनका निधन हो गया।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static