Akhilesh Yadav की सुरक्षा में बड़ी चूक! सुरक्षा घेरा तोड़कर मंच की ओर बढ़ा युवक फिर ...

punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 03:07 PM (IST)

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज (3 जुलाई) को आजमगढ़ दौरे पर है। यहां पर उनकी सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर चूक का मामला सामने आया है। कार्यक्रम के दौरान एक युवक मंच के निकट पहुंच गया, जिसके बाद मंच मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया। हालांकि मौके पर मौजूद सुरक्षा बलों ने युवक को पकड़ लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक कई सुरक्षा घेरे पार करते हुए मंच के करीब तक पहुंच गया था। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए युवक को तत्काल हिरासत में ले लिया। घटना के बाद कार्यक्रम में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहीं इस घटना को सपा ने बड़ी साजिश बताया है।

PunjabKesari

सपा ने प्रशासन पर साधा निशाना
घटना के तुरंत बाद समाजवादी पार्टी के नेताओं ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह पूरी तरह से सुरक्षा में लापरवाही का मामला है। पार्टी नेताओं ने इसे एक "सुनियोजित साजिश" करार दिया और आरोप लगाया कि प्रशासन सरकार के इशारे पर कार्यक्रम को बाधित करने की कोशिश कर रहा है। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रण में बताया और कहा कि युवक से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल युवक की पहचान और उसकी मंशा को लेकर जांच जारी है।

 

सुरक्षा को लेकर उठे सवाल
घटना के बाद राजनीतिक गलियारों में कार्यक्रमों की सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल उठने लगे हैं। एक वरिष्ठ सपा नेता ने कहा कि अगर समय रहते युवक को नहीं रोका जाता, तो गंभीर घटना हो सकती थी। फिलहाल किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static