वाराणसी के दालमंडी में डिमोलिशन पर Akhilesh ने उठाए सवाल, कहा- चौड़ीकरण के नाम पर व्यापारियों को उजाड़ रही भाजपा
punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 02:57 PM (IST)
लखनऊ: सपा मुखिया अखिलेश यादव ने शुक्रवार को सपा मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान वाराणसी के दालमंडी बाजार में कथित राजनीतिक कारणों से किए जा रहे डिमोलिशन पर गंभीर सवाल उठाए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके साथ चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि वाराणसी में चल रही कार्रवाई विकास नहीं, बल्कि “पॉलिटिकल डिमोलिशन” है। उन्होंने कहा कि जब काशी को क्योटो बनाने की बात कही गई थी, तब लोगों को उम्मीदें दी गईं, मगर आज उन्हें डराया, दबाया और जानबूझकर नुकसान पहुंचाया जा रहा है। सपा प्रमुख ने कहा कि दालमंडी बाजार में लोग पीढ़ियों से व्यापार कर रहे हैं, लेकिन अब भाजपा सरकार उसी बाजार को तोड़ने पर आमादा है। तंज कसते हुए उन्होंने कहा—“भाजपा दालमंडी वालों को दाल की तरह दले नहीं।
मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि “हमारे मुख्यमंत्री सिंगापुर में स्पेन खोज रहे थे”, और अब यूपी में विकास की जगह राजनीतिक बदले की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा चौड़ीकरण के नाम पर व्यापारियों को उजाड़ रही है, जबकि यह वास्तविक विकास नहीं बल्कि “संकीर्ण सियासत” है। अखिलेश यादव ने मांग की कि तत्काल “वाराणसी का पॉलिटिकल डिमोलिशन रोका जाए।”

