Akhilesh Yadav ने होली के बाद CBSE परीक्षा पर उठाए सवाल,कहा- ''ये बात परिवारवाले ही समझ सकते''

punjabkesari.in Friday, Mar 14, 2025 - 06:21 AM (IST)

Lucknow News: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने होली के तुरंत बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की परीक्षाएं आयोजित करने के फैसले की आलोचना करते हुए इसे अव्यावहारिक कदम बताया और कहा कि इससे छात्रों और अभिभावकों को परेशानी होगी।

अखिलेश यादव ने होली के बाद सीबीएसई परीक्षा पर उठाए सवाल
मिली जानकारी के मुताबिक, यादव ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि होली के अगले दिन ही सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा की तिथि निश्चित करने से पहले बोर्ड को 4 बार सोचना चाहिए था। देश-प्रदेश में ऐसे कई शहर हैं, जहां रंग-पानी की होली 2 दिन मनाई जाती है। ऐसे में छात्राओं और छात्रों का परीक्षा केंद्रों तक पहुंचना कितना कठिन और अभिभावकों के लिए कितना चिंताजनक होगा, ये बात परिवारवाले ही समझ सकते हैं।

'परिवारवाला कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!'
बताया जा रहा है कि उन्होंने कहा कि वैसे तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार एक-एक दिन और वार का राजनीतिक गणित लगाकर चलती है परंतु जहां जनता और समाज की व्यावहारिक समस्याओं की बात आती है, तो कैलेंडर भूल जाती है। परिवारवाला कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static