‘उनकी अंदरूनी सांठगांठ है…’ मायावती की रैली खत्म होते ही दिखा अखिलेश यादव का तेवर
punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 02:09 PM (IST)

लखनऊ: बसपा संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर मायावती ने अपने विशाल रैली में सपा को जमकर लताड़ा। अब उनकी एक तरफ रैली खत्म हुई दूसरी तरफ सपा मुखिया का भी तेवर देखने मिला। दरअसल, अखिलेश यादव ने बसपा को भाजपा से अंदरूनी सांठगांठ करने का आरोप लगा दिया है।
आपको बता दें कि विशाल रैली में बसपा प्रमुख ने सपा के कार्यकाल को याद दिलाते हुए कई आरोप लगाया। वहीं, योगी सरकार के लिए सॉफ्ट रवैया अपनाने को मिला। अब अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि क्योंकि ‘उनकी’ अंदरूनी साँठगाँठ है जारी इसीलिए वो हैं ज़ुल्मकरनेवालों के आभारी’
‘सपा सरकार में गुंडों और अराजकतत्वों को बढ़ावा मिला'
बसपा सुप्रीमों ने भी सपा को उनके कार्यकाल की याद दिलाई और आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी भी जातिवाद करने में सबसे आगे थी। अब राजनीतिक फायदा उठाने के लिए पीडिए की हवाई बातें कर जनता को गुमराह कर रही है।