‘भ्रष्टाचार करने में भाजपा ने अयोध्या और वाराणसी को भी नहीं छोड़ा’… अखिलेश यादव का बड़ा आरोप

punjabkesari.in Sunday, Oct 26, 2025 - 03:58 AM (IST)

Lucknow News: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने भ्रष्टाचार और लूट करने में अयोध्या और वाराणसी जैसे पवित्र नगरों को भी नहीं छोड़ा। अखिलेश ने दावा किया कि भाजपा के कार्यकाल में हर निर्माण परियोजना, टेंडर और जमीन सौदे में घोटाले हुए हैं।

अखिलेश का आरोप- “घोटाला ही भाजपा का असली चरित्र”
अखिलेश यादव ने कहा कि अयोध्या में भूमि खरीद-फरोख्त से लेकर मंदिर निर्माण से जुड़े टेंडर तक में भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने कहा, “अयोध्या में घोटाले पर घोटाले हुए हैं, और इन सबके पीछे भाजपा के लोग हैं। यही इनका असली चेहरा है।” सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि चित्रकूट कोषागार में पेंशन घोटाले के नाम पर करोड़ों रुपये मृत पेंशनरों के खातों से निकाल लिए गए और उसका बंदरबांट कर लिया गया।

एक्सप्रेस-वे परियोजनाओं में भी घोटालों के आरोप
अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार की “जीरो टॉलरेंस” नीति अब “जीरो रिजल्ट” बन चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे और अन्य सड़कों के निर्माण में बड़े पैमाने पर कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार हुआ है। “सरकार नौ साल में सड़कों के गड्ढे तक नहीं भर पाई। गड्ढा मुक्त अभियान के नाम पर हजारों करोड़ रुपये की लूट हो गई। हर दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, लोगों की जानें जा रही हैं”।

“भाजपा सरकार में विकास नहीं, केवल बजट की लूट”
सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा सरकार हर साल लाखों करोड़ रुपये का बजट खर्च करने का दावा करती है, लेकिन जमीनी स्तर पर विकास कहीं नजर नहीं आता। उन्होंने कहा कि जनता यह जानना चाहती है कि आखिर इतना पैसा जा कहां रहा है।

राजनीतिक माहौल में बढ़ी तल्खी
अखिलेश यादव के इन आरोपों के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। भाजपा नेताओं ने इन बयानों को “निराधार और राजनीतिक प्रचार” बताया है, जबकि सपा का कहना है कि जनता खुद भ्रष्टाचार का दर्द महसूस कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static