अखिलेश यादव के चाचा राजपाल यादव का निधन, गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस
punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 09:57 AM (IST)
UP News: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का निधन हो गया है। वह काफी समय से बीमार चल रहे थे और गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। आज गुरुवार (9 जनवरी) की तड़के 4 बजे उनका निधन हो गया। उनके निधन के बाद यादव परिवार में दुख की लहर है। उनके भाई रामगोपाल यादव ने दुख जताया है।
पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार
काफी दिनों से बीमार चल रहे राजपाल यादव आज जिंदगी की जंग हार गए। गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका पार्थिव शरीर आज गुरुग्राम से उनके पैतृक गाँव सैफई ले जाया जाएगा। जहां कुछ समय के लिए उनका शव अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा।
रामगोपाल यादव ने जताया दुख
राजपाल सिंह यादव के निधन पर सपा नेता और उनके भाई रामगोपाल यादव ने दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा, ''मैं अत्यंत दुख के साथ ये सूचित कर रहा हूँ कि मेरे अनुज राजपाल सिंह का आज सुबह चार बजे मेदांता अस्पताल गुड़गांव में असामयिक निधन हो गया है । उनका अंतिम संस्कार मेरे पैतृक गाँव सैफ़ई में आज दोपहर बाद किया जाएगा ।प्रभु उनकी आत्मा को शांति दे और उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें । ॐ शांति !''