Akhilesh Yadav बोले- हम लोग पहले से बहुत नरम हैं, अब सख्त होने की जरूरत
punjabkesari.in Saturday, Jun 10, 2023 - 06:53 PM (IST)

सीतापुर: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने Akhilesh Yadav शनिवार को ‘नरम हिंदुत्व' को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘‘हम लोग पहले से ही बहुत नरम हैं, बस अब सख्त होने की जरूरत है।'' सीतापुर जिले के प्रमुख धार्मिक स्थल नैमिषारण्य में सपा के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन करते हुए अखिलेश यादव ने 'नरम हिंदुत्व' को लेकर भाजपा को घेरा। यादव ने कहा कि '' भाजपा ने नया शब्द ईजाद किया है और यह कह रहे हैं कि लगता है कि आप (सपा) 'नरम हिंदुत्व' के रास्ते पर जा रहे हैं। हम लोग पहले से ही बहुत 'नरम' हैं, बस अब ‘सख्त' होने की जरूरत है।'' हाल ही में भाजपा के 'टिफिन पर चर्चा' कार्यक्रम पर तंज कसते हुए सपा प्रमुख ने कहा, ‘‘हम और आप यहां पर 48 डिग्री सेल्सियस की गर्मी में बैठे हैं और भाजपा के लोग अपना टिफिन खोलकर खाना खा रहे हैं।''
लगातार झूठ बोलकर वोट हथियाने का काम कर रही भाजपा
उन्होंने कहा कि दूर-दूर से आए कार्यकर्ताओं ने गर्मी की परवाह नहीं की। अखिलेश ने कहा कि भाजपा लगातार झूठ बोलकर वोट हथियाने का काम कर रही है, लेकिन जो वादे उसन किए वे आज तक पूरे नहीं हुए। दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का शुक्रवार को यहां उद्घाटन करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा था कि असुरों के विनाश की शुरुआत नैमिषारण्य से हुई। अपने उद्घाटन भाषण में रामगोपाल यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा, ‘‘नैमिषारण्य में सपा का यह प्रशिक्षण शिविर असुरों के विनाश की शुरुआत है और भाजपा के लोग असुरों से कम नहीं हैं।''
अखिलेश बोले- मुठभेड़ का दावा सब फर्जी
समापन सत्र में अखिलेश यादव ने कहा, ''सरकार 14000 पुलिस मुठभेड़ का जो दावा करती है, वे सब फर्जी हैं। सच यह है कि पुलिस को खुली छूट दे दी गई है। केवल फर्जी मुठभेड़ के लिए ही नहीं, बल्कि 'जितना वसूल सकते हो वसूलो' की भी छूट दी गयी है।'' जाति आधारित जनगणना का मुद्दा उठाते हुए यादव ने कहा कि आज सरकार चाहे तो टेक्नोलॉजी के माध्यम से कुछ ही महीने के अंदर जातिगत जनगणना करा सकती है, लेकिन ये अपने लिए तो गिन लेते हैं, लेकिन किसी योजना के लिए नहीं गिन रहे हैं।
जाति आधारित जनगणना होगी तभी सामाजिक न्याय मिलेगा
उन्होंने दावा किया कि जब समाजवादियों को मौका मिलेगा, तो जातीय जनगणना कराएंगे। उन्होंने कहा कि जाति आधारित जनगणना होगी तभी सामाजिक न्याय मिलेगा। दो दिनों के दौरान लगभग 5,000 पार्टी कार्यकर्ताओं ने राम गोपाल यादव, शिवपाल यादव, नरेश उत्तम, रामअचल राजभर और पार्टी के अन्य दिग्गजों से प्रशिक्षण प्राप्त किया। उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा, ''हमारे मुख्यमंत्री ने कहा कि 100 में केवल चार बेरोजगार हैं। हमारे मुख्यमंत्री वही करते हैं जो अधिकारी कहते हैं, अधिकारियों ने कह दिया और उन्होंने पढ़ दिया।''
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

निक्की हेली का दावा- US और दुनिया के लिए बड़ा खतरा है चीन, युद्ध की तैयारी कर रहा बीजिंग

Radha Ashtami: राधा अष्टमी पर 3 शुभ योग, इस शुभ मुहूर्त में बरसेगी बरसाने वाली की कृपा

Radha Ashtami: आज है श्रीकृष्ण को प्राणों से भी प्रिय राधारानी का जन्मोत्सव, पढ़ें कथा

Pitru Paksha 2023: इस दिन से शुरू होंगे पितृ पक्ष, नोट कर लें श्राद्ध की तिथि