मंगेश यादव के परिजनों को अखिलेश यादव ने भेजी दो लाख रूपये की अनुग्रह राशि, कहा- घटना की न्यायिक जांच हो

punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2024 - 07:56 PM (IST)

जौनपुर: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पिछले दिनों पुलिस मुठभेड़ में मारे गये मंगेश यादव के परिजनों को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि भेजी है। यादव के निर्देश पर बुधवार को नेता विरोधी दल लाल बिहारी यादव समेत तमाम सपाजन बक्शा थाना क्षेत्र के अगरौरा निवासी मंगेश यादव के घर पहुंचे और परिजनों ने परिजनों को दो लाख का चेक प्रदान किया। यादव ने कहा कि इस प्रकरण को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने काफी गम्भीरता से लिया है।

इसी को लेकर उनके निर्देश पर वह, जौनपुर सांसद बाबू सिंह कुशवाहा, सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्या मौर्य, मल्हनी विधायक लकी यादव जी, पूर्व एमएलसी लल्लन यादव, पूर्व मंत्री श्रीराम यादव, पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव, पूर्व मंत्री संगीता यादव एकत्र हुये हैं।  इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने स्व. यादव को श्रद्धांजलि दिया, साथ ही उनके परिजन को सपा सुप्रीमो द्वारा भेजे गये 2 लाख रूपये का चेक दिया। नेता विरोधी दल श्री यादव ने कहा कि इस परिवार के साथ सपाजन सदैव हर मजबूती से खड़े हैं। साथ ही इस घटना की न्यायिक जांच के लिये पक्षधर है। 

ये भी पढ़ें:- 'एक देश, एक चुनाव' पर बसपा का रुख सकारात्मक, केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले पर बोलीं मायावती

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा 'एक देश, एक चुनाव' कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने पर उनकी पार्टी का रुख 'सकारात्मक' है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static