सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव गिरफ्तार, लखीमपुर खीरी जाने से रोकने पर लगाया था धरना

punjabkesari.in Monday, Oct 04, 2021 - 12:17 PM (IST)

लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जाने से रोकने के विरोध में समाजवादी पार्टी के मुखिया ​अखिलेश यादव ने अपने घर के बाहर धरने पर बैठने पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। उनके साथ सपा महासचिव रामगोपाल यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि भारी संख्या में कार्यकर्ता अखिलेश यादव के घर के बाहर जुटे हुए हैं। जिसके चलते पुलिस ने ये एक्शन लिया है। 

घटना समाजवादी पार्टी के ऑफिस के सामने की है। समाजवादी पार्टी के दफ्तर के पास धरना दे रहे प्रदर्शनकारियों ने ये आग लगाई है। जिस जगह पर गाड़ी जलाई गई, उससे सिर्फ 50 मीटर दूर अखिलेश धरने पर बैठे हैं। पुलिस की काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया।

धरने पर बैठे अखिलेश ने कहा कि सरकार क्या छिपानी की कोशिश कर रही है। अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्रीय राज्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। मृतकों के परिजनों को दो करोड़ का मुआवजा मिले। किसानों पर इतना जुल्म तो अंग्रेजों की हुकूमत में भी नहीं हुआ जितना बीजेपी राज में हो रहा है।

Content Writer

Tamanna Bhardwaj