‘सपा सविंधान की रक्षा करती है’, मुलायम सिंह की पुण्यतिथि पर बोले अखिलेश यादव

punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 01:41 PM (IST)

इटावा ( अरवीन ) : इटावा के सैफई में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि के मौके पर सैफई में पूरा यादव परिवार एक साथ इकट्ठा हुआ और मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान भारी संख्या में समाजवादी पार्टी के समर्थक भी मौके पर मौजूद रहे।

संविधान को खत्म करने की हो रही साजिश
समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इटावा में अपने पिता की पुण्यतिथि के मौके पर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधने का काम किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा से संविधान की रक्षा करती आई है और आगे भी रक्षा करती रहेगी। आगे कहा कि कुछ लोग संविधान को खत्म करने और आरक्षण को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। जो लोग आरक्षण को खत्म करने की कोशिश करेंगे उनके लिए हम संकल्प लेते हैं कि उनको हराने का काम करेंगे

नेताजी ने लोगों का किया भला
अखिलेश यादव ने कहा कि नेताजी में हमेशा लोगों का भला करने का काम किया है चाहे फिर वह अल्पसंख्यक हो या फिर दलित परिवार से आता हो सभी को साथ में लेकर चलने का काम किया। किसानों की मदद की उनको उनका हक दिलाने का काम किया। लेकिन इस सरकार में सब परेशान है प्रदेश में सरकार बनते ही उनको उनका हाथ दिलाने का काम किया जाएगा।

श्रद्धांजलि के मौके पर प्रोफेसर रामगोपाल यादव, शिवपाल यादव,  आगरा से सांसद रामजी सुमन, मैनपुरी लोक सभा सांसद डिंपल यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव समेत अन्य नेता और कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static