चुनाव में हार के डर से BJP के इशारे पर छठे चरण में भी की गई धांधली: अखिलेश

punjabkesari.in Monday, May 13, 2019 - 09:49 AM (IST)

प्रयागराजः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि लोकसभा चुनाव में हार के डर से सत्तारूढ़ बीजेपी के इशारे पर छठे चरण में भी धांधली की गई है।

अखिलेश ने कहा कि सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर तथा भदोही में मतदान के दौरान बीजेपी के इशारे पर मशीन खराब होने की बात कहकर सपा के वोटरों को भगाया गया। कई जगह फर्जी मतदान की शिकायतें भी मिली हैं। पहले चरण से लेकर छठे चरण तक ईवीएम मतदाताओं को धोखा देती रही हैं। मतदाता घंटों धूप में अपनी बारी का इंतजार करते रहे। EC जनता के मताधिकार की सुरक्षा करने में विफल साबित हुआ है। कई मतदान केंद्रों पर पीठासीन अधिकारियों का बर्ताव भी आपत्तिजनक रहा है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस को अपनी जमीन खिसकती दिखाई दी तो सपा-बसपा गठबंधन के खिलाफ अफवाहें फैलाने में लगे हैं। सपा-बसपा का गठबंधन मजबूत है। हम एक साथ मिलकर लड़ रहे हैं। सच तो यह है कि बीजेपी-कांग्रेस दोनों गठबंधन के सामने कहीं नहीं टिक पा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static