भाजपा राज में स्वास्थ्य सेवाएं ध्वस्त, अस्पतालों में न इलाज मिल रहा है न दवा: अखिलेश यादव

punjabkesari.in Saturday, Aug 26, 2023 - 05:16 PM (IST)

Lucknow News: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में स्वास्थ्य सेवाएं ध्वस्त है। इस सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र की उपेक्षा की है। अखिलेश यादव ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि अस्पतालों में न इलाज मिल रहा है न दवा मिल रही है। अस्पतालों में मरीजों को स्ट्रेचर और बेड तक नहीं उपलब्ध है। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के तमाम अस्पतालों में इलाज में लापरवाही से मौतों की सूचनाएं लगातार आ रही है।

PunjabKesari

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की लापरवाही से लखनऊ के बड़े अस्पतालों केजीएमयू, पीजीआई और डा लोहिया संस्थान में भी मरीजों के इलाज में मुश्किल आ रही है। कहीं वेंटिलेटर नहीं है तो कहीं बेड नहीं है। प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में मरीजों के लिए जरूरी सुविधाओं का अभाव है। कई मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर, विशेषज्ञ डॉक्टर, दवाएं, उपकरण, संसाधन और अन्य सुविधाएं नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जिले गोरखपुर में भी स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से गोरखपुर में फर्जी डाक्टर और फर्जी नर्स के सहारे अस्पतालों का चलना और मरीजों का फर्जी इलाज होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। टेक्नीशियन द्वारा ऑपरेशन करना और प्रसूता की मौत की खबर बहुत दुखद है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें....
Muzaffarnagar छात्र पिटाई मामला: BKU अध्यक्ष नरेश टिकैत ने दोनों पक्षों के बीच कराई सुलह, छात्रों का मिलवाया हाथ


सपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के खस्ताहाल होने की घटनाएं प्रदेश में हर दिन हो रही है। सरकारी अस्पतालों में बदइन्तजामी और इलाज के अभाव में मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है। इसी के चलते परेशान लोग कहीं भी इलाज कराने पर मजबूर है। भाजपा सरकार ने 108 एम्बुलेंस सेवा से लेकर इलाज तक सब कुछ बर्बाद कर दिया है। विभाग भ्रष्टाचार और लूट की गिरफ्त में है। गरीब इलाज के लिए भटक रहा है। भाजपा सरकार गरीबों को बीमारी में मदद के बजाय उसकी दुश्वारियां बढ़ा रही है। प्रदेश में वायरल बुखार, डेंगू समेत तमाम संक्रामक रोग तेजी से बढ़ रहे है लेकिन मरीजों के लिए जरूरी दवाएं तक नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static