अखिलेश यादव को धमकी; करणी सेना का नेता गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 09:34 AM (IST)

UP News: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को जान से मारने की धमकी देने वाले करणी सेना के नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद करणी सेना के नेता मोहन चौहान को गिरफ्तार भी कर लिया है। इससे पहले भी उन पर मुकदमा दर्ज था। बीते हफ्ते मोहन चौहान पर सपा सांसद रामजीलाल सुमन को गोली मारने वाले को इनाम देने की घोषणा पर एक मुकदमा लिखा गया था। इन दोनों मामलों में उन्हें शुक्रवार रात को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

जानिए मामला 
जानकारी के मुताबिक, करणी सेना के नेता मोहन चौहान जवां के निवासी है। 15 अप्रैल को उनका एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें अखिलेश यादव को धमकाने की घोषणा की गई है। जिस पर नाराजगी जताते हुए सपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी धनगर की ओर से 17 अप्रैल को एसएसपी को लिखित शिकायत दी गई। इस शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। 

गिरफ्तारी के बाद शांति भंग में पाबंद
मुकदमा दर्ज करने के बाद मोहन चौहान को शुक्रवार रात को गिरफ्तार कर लिया। उनकी गिरफ्तारी से शांति भंग न हो इसलिए पाबंद किए गए है। पुलिस का कहना है कि इस मामले के साथ-साथ मोहन का पुराना आपराधिक रिकार्ड भी सामने आया है। मोहन पर कुल आठ मुकदमे हमला, मारपीट व ठगी आदि के वर्ष 2016 से अब तक दर्ज हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static