सपा उम्मीदवारों को रोके जाने पर भड़के अखिलेश यादव, कहा- UP की जनता सब कुछ समझ रही
punjabkesari.in Saturday, Jun 26, 2021 - 08:55 PM (IST)

लखनऊः जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि गोरखपुर व अन्य जगह जिस तरह भाजपा सरकार ने पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को नामांकन करने से रोका है, वो हारी हुई भाजपा का चुनाव जीतने का नया प्रशासनिक हथकंडा है। उन्होंने कहा कि भाजपा जितने पंचायत अध्यक्ष बनायेगी, जनता विधानसभा में उन्हें उतनी सीट भी नहीं देगी।
अखिलेश यादव ने कहा कि जिला पंचायत चुनाव में यूपी की जनता ने बीजेपी को नकार दिया है, लेकिन अब बीजेपी पैसे का लालच देकर और प्रशासनिक दबाव बनाकर जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में जीत हासिल करना चाहती है। प्रदेश की जनता सब कुछ समझ रही है। मुझे जनता पर पूरा भरोसा है। जिस तरह पंचायत चुनाव में बीजेपी की हार हुई है, विधानसभा चुनाव में भी हारेगी बीजेपी।