UP Politics: आजम खान के साथ ये कहां आम का स्वाद लेते दिखें अखिलेश यादव, देखिए तस्वीरें

punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2023 - 12:35 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और आजम खान लंबे वक्त के बाद एक दूसरे के साथ नजर आए हैं। दरअसल, अखिलेश यादव मंगलवार को मलिहाबाद पहुंचे औऱ मैंगो मैन के नाम से मशहूर कलीमुल्लाह खान के घर पर दोनों ने एक साथ आम का स्वाद चखा। वहीं इस दौरान साथ में अब्दुल्लाह आजम भी मौजूद थे। 
PunjabKesari

बता दें कि कुछ दिनों पहले आजम खान का एक बयान काफी चर्चा का विषय बना था। आखिलेश यादव के जन्मदिन पर आजम खान ने उन्हें एक खास नसीहत दी थी। सपा प्रमुख के बर्थडे पर आजम खाने ने केक तो काटा ही लेकिन सियासी संदेश देना भी नहीं भूले।
PunjabKesari
आजम खान ने कलम से केक काटा। उन्होंने ने एक हाथ मे चाकू ओर एक हाथ मे पेन लिया और लोगों से पूछा तय कर ले कौन सा रास्ता सही है। ये काटने के काम आएगा ये तक़दीर बदलेगा। लोग तय कर लें ये रास्ता सही है या ये।फिर आजम खान ने कलम से केक काटा।

PunjabKesari
इस मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा था कि, ‘पार्टी में कुछ गद्दार हैं, उन्हें ठोकर मार कर निकाले राष्ट्रीय नेतृत्व। जिन लोगों ने चोले बदलकर समाजवाद को ओर हमे धोखा दिया और समाज को बर्बाद किया। दुश्मन को हम बर्दाश्त नही करेंगे।उनको निकलने का काम करेंगे।
PunjabKesari
जो लोग अपने चेहरे पर सफेद सियासी लगाकर समाजवादी पार्टी में दाखिल हुए है हम चाहेंगे ही हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व उनको निकाले नहीं बल्कि ठोकर मारकर निकाले।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static