Alaya Apartment हादसे में बड़ा एक्शन! पुलिस ने दूसरे आरोपी मोहम्मद तारिक को किया गिरफ्तार, फहद की तलाश जारी
punjabkesari.in Friday, Jan 27, 2023 - 11:18 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ में एक बहुमंजिला इमारत (Alaya Apartment) ढहने से जुड़े मामले में पुलिस ने शुक्रवार को और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान मोहम्मद तारिक (Mohammad Tariq) (42) के रूप में की गई है जो मेरठ (Meerut) जिले का रहने वाला है और सपा नेता का भतीजा है। यह इस मामले में दूसरी गिरफ्तारी है। इससे पूर्व, बुधवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के एक विधायक (MLA) के बेटे को गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस ने बताया था कि सपा विधायक शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश शाहिद को मेरठ से गिरफ्तार किया गया। शाहिद इस मामले में दर्ज प्राथमिकी में नामजद 3 व्यक्तियों में से एक है। दो अन्य व्यक्ति मोहम्मद तारिक और फहद याजदानी हैं। नवाजिश शाहिद कथित तौर पर उस जमीन का मालिक है जहां याजदान बिल्डर्स द्वारा उस इमारत का निर्माण किया गया था। इस मामले में तीसरे आरोपी याजदान बिल्डर के मालिक फहद याजदान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
बता दें कि लखनऊ में जो बिल्डिंग गिरी थी उसके जमीन का मालिक नवाजिश ही है। इस बिल्डिंग को यजदान बिल्डर ने बनाया था। अलाया अपार्टमेंट की जमीन को 2003 में समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार में मंत्री रहे शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश और उनके भतीजे तारीक ने खरीदी थी। इसके बाद इसका बिल्डर एग्रीमेंट यजदान से किया था। यजदान बिल्डर ने इस जमीन पर चार मंजिला भवन तैयार किया था साथ ही एक पेंट हाउस का निर्माण कराया गया था।
हादसे में कांग्रेस के प्रवक्ता रहे जीशान हैदर की मां बेगम हैदर का निधन हो गया था। डॉक्टर्स की टीम ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन अस्पताल आने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था। 70 वर्षीय बेगम हैदर 16 घंटे से ज्यादा मलबे में जिंदगी और मौत से जूझती रहीं, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। उनकी मौत के बाद पूरे परिवार में मातम पसरा है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
अमेरिका ने भारतीय दूतावास पर खालिस्तान समर्थकों के हमले की निंदा की, कहा- हिंसा "कभी स्वीकार्य नहीं"

Recommended News

Chaitra Navratri Ashtami & Maha Navami muhurat: ये है अष्टमी और नवमी पर कंजक पूजा का शुभ मुहूर्त

Maha Ashtami Puja: कंजक पूजा के बाद करें ये आरती, मां महागौरी होंगी प्रसन्न

Ram Navami: कल मनाई जाएगी राम नवमी, सुख-सम्पत्ति प्रदान करने वाले ‘भगवान श्री राम’

मुख्यमंत्री राहत कोष में विभिन्न बोर्ड/निगम द्वारा दी गई 130.53 करोड़ रूपए की सहायता राशि, CM नीतीश ने इस सामाजिक पहल की सराहना की