भारत-नेपाल बॉर्डर पर बड़ा एक्शन! 33 मदरसों पर चली प्रशासन की सील, क्या है असली वजह?

punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 10:31 AM (IST)

Lucknow News: भारत-नेपाल सीमा से सटे संवेदनशील जिलों में कई अवैध धार्मिक स्थलों व अतिक्रमण को नष्ट कर दिया गया जबकि बिना मान्यता के संचालित किए रहे मदरसों पर सील लगा दी। एक बयान के मुताबिक अब तक सैकड़ों अवैध अतिक्रमण को हटाया जा चुका है। बयान में कहा गया है कि सरकार ने ना केवल कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और सीमा पार से किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर रोक लगाने की रणनीति के तहत यह कार्रवाई की है।

मोतीपुर के मदरसे समेत अब तक हटाए गए 117 अतिक्रमण
मिली जानकारी के मुताबिक, बहराइच में भी मंगलवार को प्रशासन की कार्रवाई जारी रही। यहां नानपारा और मिहींपुरवा में अब तक कुल 117 अतिक्रमण हटाए जा चुके हैं। मंगलवार को मोतीपुर क्षेत्र में एक मदरसा “दारूल उलूम अजीजिया हदीकतुल नोमान” सील कर दिया गया। इससे पहले 28 अप्रैल को चार और मदरसों पर इसी तरह की कार्रवाई की गई थी।

सिद्धार्थनगर, महाराजगंज और श्रावस्ती में दर्जनों मदरसे और मस्जिदें अवैध घोषित
बयान के मुताबिक सिद्धार्थनगर जनपद में तीन मस्जिदों और 14 मदरसों को अवैध रूप से निर्मित पाया गया है, प्रशासन ने 28 अप्रैल को नोटिस जारी कर कानूनी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी। बयान के मुताबिक इसी तरह, महाराजगंज के नौतनवां, फरेंदा और निचलौल में कुल 29 अवैध अतिक्रमण चिह्नित किए गए हैं। वहीं, श्रावस्ती में 33 मदरसों को सील और एक मस्जिद को हटा दिया गया है। भरथारौशनगढ़ ग्राम में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static