UP में आज इन जिलों बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट; नया पश्चिमी विक्षोभ होगा एक्टिव, जानें Weather Update

punjabkesari.in Sunday, Mar 02, 2025 - 08:53 AM (IST)

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में शनिवार को हुई बारिश और ओलावृष्टि से मौसम में बदलाव आ गया। कई जिलों में जोरदार बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई, जिससे जन जीवन काफी प्रभावित हो गया। (up weather) अलीगढ़, मथुरा, कासगंज, हाथरस, गौतमबुद्धनगर, सहारनपुर, हापुड़, लखीमपुरखीरी, मेरठ, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सम्भल तथा गाजियाबाद जिलों में दो दिन भारी बारिश और ओले गिरने का सिलसिला जारी रहा। इस वजह से लोगों को ठंड का एहसास भी होने लगा। (aaj ka mausam) मौसम विभाग के मुताबिक, आज प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ आएगा। कई जिलों में मौसम साफ रहेगा और कई जिलों में बादल छाए रहेगे और हल्की बारिश होने की संभावना है।

जानिए आज मौसम का हाल..
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी में आज से नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा। जिस वजह से अगले दो दिन तक आसमान में छिटपुट बादल जमे रहेंगे। पश्चिमी यूपी में जोरदार बार‍िश होगी। नोएडा, मेरठ, आज कहीं-कही पर मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है। वहीं, आज मथुरा, आगरा, गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर समेत कई जगहों पर विभाग ने बारिश और घने कोहरे का संभावना जताई है। प्रदेश में 2 मार्च को मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है। पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने का अलर्ट जारी किया है। साथ ही इस अवधि में कोहरे और बारिश की कोई संभावना नहीं जताई है। बारिश के साथ-साथ कई जिलों में ओले गिरने की भी संभावना है।

ग्रीन जोन में रहेंगे यूपी के 75 जिले 
जानकारी के अनुसार, आज यानी 2 मार्च को यूपी के सभी 75 जिले ग्रीन जोन में रहेंगे। राजधानी लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, झांसी, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, कानपुर, आगरा, प्रयागराज और मथुरा में मौसम साफ रहेगा। (weather today) अगले 5 दिन यानी 7 मार्च तक मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है। अनुमान है अगले 4 से 5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी। वहीं, अधिकतम तापमान में फिलहाल 48 घंटों में थोड़ा उछाल आ सकता है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static