मक्का से लौटे अली मुर्तजा ने सुनाई आपबीती, कहा- सीरिया भेजकर जिहादी बनाने की कर रहे थे साजिश
punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 08:32 PM (IST)

मेरठ: जिले के किठौर निवासी अली मुर्तजा हाल ही में उमरा करने के लिए मक्का गए थे, लेकिन वहां उनके साथ जो हुआ, उसने सबको चौंका दिया। रविवार को अली मुर्तजा जब दिल्ली एयरपोर्ट के रास्ते अपने घर लौटे, तो उन्होंने अपने परिवार को मक्का में झेली परेशानियों के बारे में बताया।
जबरन सीरिया भेजने का आरोप
अली मुर्तजा का आरोप है कि मक्का में उन्हें बंधक बनाकर रखा गया और जबरन सीरिया जाकर जिहाद में शामिल होने के लिए दबाव बनाया गया। उन्होंने बताया कि उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया और दिमागी तौर पर प्रभावित करने की कोशिश की गई।
50 हजार डॉलर वेतन का दिया लालच
उनका कहना है कि उन्हें लालच दिया गया कि सीरिया में उन्हें कमांडर बनाया जाएगा और हर महीने 50 हजार डॉलर वेतन मिलेगा। यह सब उनके साथ होटल में रुड़की निवासी हाजी शहजाद की देखरेख में हुआ, जिसने उनका पासपोर्ट भी रख लिया था। खतरे को भांपते हुए अली मुर्तजा होटल से किसी तरह भाग निकले और मक्का में अपने कुछ जानने वालों के पास पहुंच गए। वहां से उन्होंने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया और भारत सरकार से मदद मांगी।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में मेरठ की किठौर पुलिस सक्रिय हो गई है। पुलिस ने अली मुर्तजा के पिता से शिकायत ली है और उन्हें दुबई भेजने वाले ट्रैवल एजेंट से पूछताछ की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।