Aligarh: प्राइमरी स्कूल में घुसा मगरमच्छ, बच्चों की निकल पड़ी चीखें...वन कर्मियों ने पकड़ा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 21, 2022 - 03:06 PM (IST)

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ जिले के अतरौली क्षेत्र स्थित कासिमपुर गांव के प्राइमरी स्कूल में बुधवार को मगरमच्छ घुस आने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने उसे बहुत मुश्किल से एक कक्षा में बंद कर अधिकारियों को सूचना दी।

PunjabKesari

गांव के नजदीक कई तालाब हैं जिनमें अक्सर दिखते हैं घड़ियाल
स्कूल के स्टाफ कर्मियों ने बताया कि कासिमपुर गांव स्थित उनके स्कूल में आज सुबह एक मगरमच्छ घुस आया। उसे देख कर बच्चे तथा स्कूल कर्मी घबरा गए। उनका शोर सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण लाठी लेकर आए चारों तरफ से मगरमच्छ को घेर लिया। उसने कमरे में भागने की कोशिश की तो ग्रामीणों ने डंडों से पीटकर उसे काबू किया। बाद में स्कूल के बच्चों को कमरों से बाहर निकाला गया और मगरमच्छ को काबू में कर एक कमरे में बंद कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने मगरमच्छ को पकड़ लिया। स्टाफ कर्मियों के मुताबिक अतरौली क्षेत्र के कासिमपुर गांव के नजदीक कई तालाब हैं जिनमें अक्सर घड़ियाल देखे जाते हैं।

PunjabKesari

प्रशासन से कई बार शिकायत के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई: ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना है कि अनेक बार स्थानीय प्रशासन का ध्यान इस तरफ दिलाया गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने बताया कि गंगा नदी भी पास में ही बहती है। संभावना है कि पिछले दिनों आई बाढ़ की वजह से यह मगरमच्छ गांव के ही किसी तालाब में आ गया होगा, जहां से आज वह स्कूल में घुस गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static