मोबाइल बना हादसे की वजह! ड्राइवर के फोन पर बात करते वक्त पलटी स्कूल वैन, 16 मासूम गंभीर घायल; मची चीख पुकार
punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 10:16 AM (IST)

Bijnor News: उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के धामपुर थाना क्षेत्र में बीते गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। निजी टीसीए कॉन्वेंट स्कूल की एक वैन, जिसमें 16 बच्चे सवार थे अचानक सड़क किनारे पलट गई। हादसे में 4 से 5 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि बाकी को हल्की चोटें आई हैं।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा मिलक जहांगीराबाद रोड पर हुआ जब स्कूल से घर लौट रहे बच्चों की वैन तेज रफ्तार में थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वैन का ड्राइवर फोन पर बात कर रहा था और उसी दौरान अचानक एक बाइक सामने आ गई। बाइक को बचाने के चक्कर में वैन का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क के किनारे पलट गई।
स्थानीय लोगों ने की मदद
हादसा होते ही आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर दौड़े और तुरंत वैन में फंसे बच्चों को बाहर निकाला। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायल बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज जारी है।
पुलिस कार्रवाई और जांच
पुलिस ने वैन को जब्त कर लिया है और ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है। शुरुआती जांच में साफ हुआ है कि चालक की लापरवाही ही हादसे की मुख्य वजह बनी।
अभिभावकों का गुस्सा, स्कूल पर आरोप
घटना के बाद बच्चों के अभिभावकों में भारी रोष है। उन्होंने स्कूल प्रशासन पर सुरक्षा को लेकर गंभीर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि स्कूल ने ड्राइवर की गतिविधियों पर कोई निगरानी नहीं रखी।
प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
जिला प्रशासन ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रशासन का कहना है कि घटना की गंभीरता को देखते हुए जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।