आगामी उपचुनावों और निकाय चुनाव के चलते लिया गया बड़ा फैसला, पुलिस विभाग में सभी छुट्टियां रद्द
punjabkesari.in Saturday, Nov 19, 2022 - 01:00 PM (IST)

लखनऊ(अश्वनी सिंह): आगामी उपचुनाव और निकाय चुनावों के दौरान राज्य में सुरक्षा व कानून-व्यस्था को चुस्त-दुरस्त बनाए रखने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में पुलिस विभाग की सभी छुट्टियों को रद्द करने की घोषणा की है। निकाय चुनाव को छोड़कर यूपी में उपचुनाव होने जा रहे है, जिसके लिए दिसंबर महीने के पहले हफ्ते में मतदान होना है। ऐसे में सरकार और संबंधित विभाग इसकी जोरदार तैयारियों में जुटे हुए हैं।
UP | Leave of all types of Police personnel is stopped with immediate effect till completion of election process in view of forthcoming Lok Sabha/Vidhan Sabha by election/Urban body polls. In special case, leave may be sanctioned as per need: UP ADG (Law and Order) Prashant Kumar
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 19, 2022
आगामी उपचुनावों और निकाय चुनाव के चलते पुलिस विभाग में सभी छुट्टियां रद्द
जानकारी मुताबिक उपचुनाव समेत निकाय चुनाव में कानून व्यस्था को बनाए रखने के लिए उत्तर प्रदेश में पुलिस और सुरक्षा कर्मियों की जरूरत को देखते हुए सरकार ने पुलिस विभाग की सभी छुट्टियों को रद्द कर दिया है। आपको बता दें कि 5 दिसंबर से यूपी विधानमंडल का शीतकालीन सत्र होना है, जिसमें सरकार अनुपूरक बजट भी पेश करेगी। इस दौरान कुछ नई योजनाओं की घोषणा भी की जा सकती है।