अखिल भारत हिंदू महासभा ने निकाली भगवा रैली, की भारत को हिंदू राष्ट्रीय बनाने और नाथूराम गोडसे को भारत रत्न देने की मांग
punjabkesari.in Saturday, Mar 18, 2023 - 01:22 PM (IST)

मुजफ्फरनगर (अमित कुमार): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद में शुक्रवार को अखिल भारत हिंदू महासभा (All India Hindu Mahasabha) के द्वारा नगर में भगवा रैली (saffron rally) निकाली गई। इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जहां रैली में हिस्सा लिया। वहीं, इस रैली के माध्यम से अखिल भारत हिंदू महासभा ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। जिसमें उन्होंने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग के साथ-साथ नाथूराम गोडसे को शहीद का दर्जा देकर भारत रत्न दिए जाने की मांग की।
बता दें कि आज अखिल भारत हिंदू महासभा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा नगर में स्थित शिव चौक से एक भगवा रैली का आयोजन किया गया था जो नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई वापिस शिव चौक पर आकर ही समाप्त हुई। इस दौरान जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा को लेकर पुलिस फोर्स को नगर में तैनात किया हुआ था। इस भगवा रैली के माध्यम से अखिल भारत हिंदू महासभा के द्वारा मांग की गई है कि, भारत को हिंदू राष्ट्रीय बनाया जाएं और नाथूराम गोडसे को शहीद का दर्जा देकर भारत रत्न दिया जाए।
महासभा द्वारा पिछले 12 वर्षों से कर रही है भगवा रैली का आयोजन
आज की इस भगवा रैली के बारे में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष योगेंद्र वर्मा ने बताया कि, अखिल भारत हिन्दू महासभा द्वारा पिछले लगातार 12 वर्षों से हिन्दू नव वर्ष के इस पावन अवसर पर इस भगवा रैली का आयोजन किया जाता है। इस बार भी इस भगवा रैली का आयोजन किया गया। इसमें 11 मांगो का एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन हमारे द्वारा बनाया गया है। जिसमें हमने अपनी मांगे रखी है।
यह भी पढ़ेंः काशी विश्वनाथ के दर पर 100वीं बार मत्था टेकने वाले पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
हिंदू महासभा की मुख्य मांगे
इस्लामिक तृस्टिकरण समाप्त हो, वफ़ बोर्ड समाप्त हो, अल्प संख्यायक का दर्जा मुसलमानों का समाप्त हो, हिन्दू के तीर्थ जो भी मंदिर है। उनमे मुसलमानों का प्रवेश वर्जित हो और जो हमारे नाथूराम गोडसे है, उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाए और शहीद का दर्जा दिया जाए। उन्होंने कहा कि, इसके अलावा जितने भी हमारे क्रांतिकारी हुए है भारत सरकार उन्हें भी शहीद का दर्जा देना चाहिए, क्योंकि असली क्रांतिकारी यही थे, इन्होंने ही देश को आजाद कराया। इसके अलावा भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित कराना, गौ माता को राष्ट्र पशु, हिंदी कों राष्ट्र भाषा ये हमारी प्रमुख मांगे है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Nirjala Ekadashi के दिन करें ये काम, बिना व्रत रखे ही बरसेगी भगवान विष्णु की कृपा

अमेरिका, चीन के व्यापार मंत्रियों ने एक-दूसरे के प्रतिबंधों पर चिंता जताई

जंगली जानवर बना हादसे का कारण, मोटरसाइकिल जल कर हुआ राख

28 मई को उत्तर प्रदेश जाएंगे VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी, वाराणसी में करेंगे कार्यकर्ता सम्मेलन