निकाह की दावत में तूफान! हिंदुओं को पहले बुलाया तो भड़के मौलवी—मुस्लिमों ने किया बहिष्कार, लाखों का नुकसान; फिर रातों-रात पलट गया पूरा मामला

punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 02:58 PM (IST)

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के भोजीपुरा थाना क्षेत्र से जुड़ा एक मामला सामने आया है, जहां बेटी के निकाह की दावत में हिंदू परिचितों को बुलाना एक किसान पिता को भारी पड़ गया। आरोप है कि मुस्लिम ग्रामीणों ने इस बात से नाराज होकर निकाह की दावत का बहिष्कार कर दिया। हालांकि बाद में आपसी समझौते के बाद मामला शांत हो गया और पुलिस कार्रवाई नहीं हुई।

निकाह से पहले दो दिन दावत का आयोजन
मिली जानकारी के मुताबिक, गांव मोहम्मदपुर जाटान निवासी ताहिर अली की बेटी का निकाह 3 दिसंबर को तय था। निकाह से पहले ताहिर अली ने दो दिन दावत रखने का फैसला किया था। 1 दिसंबर को उन्होंने अपने हिंदू परिचितों के लिए अलग से दावत का आयोजन किया, जिसमें पूरी तरह शाकाहारी भोजन रखा गया था। वहीं 2 दिसंबर को मुस्लिम समाज के लोगों के लिए दावत तय की गई थी, जिसमें मांसाहारी भोजन भी शामिल था।

हिंदुओं की दावत पर नाराजगी और बहिष्कार
ताहिर अली का आरोप है कि 1 दिसंबर को हिंदुओं के लिए दावत दिए जाने से कुछ मौलवी और मौलाना नाराज हो गए। उनके उकसावे पर गांव के कई मुस्लिम लोगों ने 2 दिसंबर को होने वाली दावत का बहिष्कार कर दिया। लोगों का कहना था कि हिंदुओं को पहले और अलग से दावत क्यों दी गई।

बहिष्कार से लाखों का नुकसान, परिवार परेशान
बहिष्कार के कारण मुस्लिम समाज के लोग दावत में शामिल नहीं हुए, जिससे चार से पांच लाख रुपये तक का नुकसान हुआ और पूरा समारोह फीका पड़ गया। ताहिर अली का कहना है कि निकाह के बाद भी गांव में उन्हें और उनके परिवार को ताने सुनने पड़े, जिससे वे मानसिक रूप से परेशान हो गए। इसी वजह से शनिवार को ताहिर अली ने भोजीपुरा थाने में तहरीर देकर कुछ लोगों पर नफरत फैलाने और माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। हालांकि, रविवार को उन्होंने अपना शिकायती पत्र वापस ले लिया।

पुलिस में शिकायत, फिर आपसी समझौता
भोजीपुरा थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि रविवार सुबह ताहिर अली थाने पहुंचे और कहा कि जिन लोगों से नाराजगी थी, उन्होंने अपनी गलती मान ली है। दोनों पक्षों के बीच बैठकर आपसी मतभेद सुलझा लिए गए हैं, इसलिए अब वे किसी तरह की पुलिस कार्रवाई नहीं चाहते। पुलिस के अनुसार, फिलहाल मामला पूरी तरह शांत है और किसी भी पक्ष की ओर से आगे कोई शिकायत नहीं की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static