सभी देशवासी ''एक भारत-श्रेष्ठ भारत'' के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें- भूपेन्द्र सिंह चौधरी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 15, 2023 - 03:35 PM (IST)

Lucknow News: आज देशभर में आजादी का महापर्व मनाया जा रहा है। सभी देशवासी तिरंगा झंडा फहराकर महान स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर रहें है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने आज यानी मंगलवार को 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में ध्वजारोहण किया और लोगों से 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की अपील की।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः आजादी के जश्न में डूबा प्रदेश; CM योगी ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशवासियों को दी बधाई, अमर क्रांतिकारियों को किया याद

'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के निर्माण में योगदान देंः चौधरी
भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने ध्वजारोहण के बाद सोशल नेटवर्किंग साइट 'एक्स' पर कहा ''देश के 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज भाजपा प्रदेश मुख्यालय, लखनऊ में प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह के साथ ध्वजारोहण किया तथा उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया।'' चौधरी ने कहा ''आइए, इस पुनीत अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अमृत काल में लिए गए संकल्पों की सिद्धि के लिए प्रतिबद्ध हो एवं 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। जय हिंद, जय भारत।''

यह भी पढ़ेंः स्वतंत्रता दिवस पर CM योगी ने फहराया तिरंगा, कहा- 'आगामी 25 वर्ष की अमृतकाल की कार्ययोजना हमारा इंतज़ार कर रही'

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः 'अभिशप्त जीवन से लोगों की मुक्ति अब बहुत जरूरी', स्वतंत्रता दिवस पर मायावती ने की सरकार से अपील

ज्ञात-अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों को शत शत नमनःसीएम
इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश और देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, 'मां भारती के वीर सपूत, सभी ज्ञात-अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों को शत शत नमन! 77वें स्वतंत्रता दिवस की प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं!' अमर क्रांतिकारियों के सपनों का भारत, 'आत्मनिर्भर भारत' के रूप में आज साकार हो रहा है. जय हिंद-जय भारत!


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static