सुल्तानपुर में सर्राफा व्यापारी से लूट का पूरा माल बरामद, सर्राफा एसोसिएशन ने सीएम योगी और पुलिस को दिया धन्यवाद
punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2024 - 03:00 PM (IST)
सुलतानपुर: उत्तर प्रदेश की राजनीति में चर्चा का विषय बनी सुल्तानपुर जिले में सर्राफा व्यापारी की दुकान से दिन दहाड़े डकैती मामले में DGP प्रशांत कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा है कि डकैती में मंगेश यादव सीधे तौर पर शामिल था। लूट से पहले दुकान की दो बार रेकी किया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि साक्ष्यों के साथ भ्रांतियों को दूर कहा कि लूटा का पूरा समान पीड़ित को 100 प्रतिशत लौटा दिया गया है। इसके बाद उ0प्र0 रिटेलर सर्राफा एसोसिएशन लखनऊ के अध्यक्ष ने दिनांक 28.08.2024 को हुयी सुल्तानपुर में लूट की घटना का त्वरित सफल अनावरण के लिये पुलिस विभाग की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया गया।
पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने व्यापारी की उपस्थिति में मामले का खुलासा किया और पत्रकारों को बताया कि पुलिस रिमांड पर चल रहे विपिन सिंह की निशानदेही पर विवेक सिंह, अरविंद यादव, दुर्गेश सिंह और विनय शुक्ल को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से सवा दो किलो सोना बरामद हुआ है।
आप को बता दें कि पकड़े गए आरोपियों में अमेठी के मोहनगंज थाना अंतर्गत भवानी नगर निवासी विवेक सिंह मास्टर माइंड विपिन का भाई है। उसके विरुद्ध दिल्ली और हरियाणा में केस दर्ज है जबकि आजमगढ़ के फूलपुर के चमराडीह के अरविन्द यादव पर 21 मामले और रायबरेली के नगर क्षेत्र के दुर्गेश सिंह पर एक मामला दर्ज है। पुलिस कप्तान ने बताया कि लूट में अब तक सवा दो किलो सोना, 20 किलो चांदी व 47 हजार रूपए कैश बरामद किया गया है। उनके अनुसार मास्टरमाइंड विपिन सिंह के घर मोहनगंज के भवानी नगर से एक किलो 218ग्राम सोना बरामद हुआ है।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि बीते 28 अगस्त को कोतवाली नगर के चौक ठठेरी बाजार में दिन दहाड़े आभूषण व्यवसाई से सवा करोड़ के जेवरात लूट कर 5 बदमाश फरार हो गए थे, जिसका लाइव वीडियो सामने आया था। घटना के अनावरण के लिए एसटीएफ समेत 7 टीमें लगाई गई। वारदात का मास्टरमाइंड अमेठी के बदमाश विपिन सिंह ने अगले दिन रायबरेली कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। इसके बाद कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने 2 सितंबर को पुष्पेंद्र सिंह, सचिन सिंह और त्रिभुवन को एनकाउंटर में पकड़ा था। इनके पास से 15 किलो चांदी व 38 हजार रुपए बरामद हुए थे। पांच सितंबर को कोतवाली देहात के मिश्रपुर पुरैना के पास यूपी एसटीएफ ने एक लाख के इनामी जौनपुर के बदमाश मंगेश यादव को ढेर किया था उसके पास से पिस्टल व चांदी बरामद हुई थी।