खनन घोटाले में फंसे तीनों IAS अफसर भ्रष्टाचार में लिप्त, CBI शासन को भेजेंगी जांच रिपोर्ट

punjabkesari.in Thursday, Aug 29, 2019 - 02:21 PM (IST)

बुलंदशहरः यूपी में अवैध खनन के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुलंदशहर के डीएम सहित तीन आईएएस के भ्रष्टाचार में लिप्त होने की जानकारी दी है। जिसके चलते सीबीआई ने अपनी जांच रिपोर्ट में आईएएस अभय सिंह, विवेक कुमार और डीएस उपाध्याय को भ्रष्टाचार में शामिल होने का दावा किया है।

सीबीआई अपनी जांच रिपोर्ट अब शासन को भेजेगी। तीनों आईएएस अफसर फिलहाल प्रतीक्षारत हैं। माना जा रहा है कि सीबीआई की यह गोपनीय रिपोर्ट मिलने के बाद तीनों के विरुद्ध कोई कार्रवाई हो सकती है।

क्या है मामला?
गौरतलब है कि 10 जुलाई को इनके घरों पर सीबीआई के छापों के बाद शासन ने तीनों को उनके पदों से हटा दिया था। सीबीआई की टीम ने बुलंदशहर, लखनऊ, फतेहपुर, आजमगढ़, प्रयागराज, नोएडा, देवरिया समेत यूपी के 12 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान बुलंदशहर के डीएम रहे अभय सिंह के घर से सीबीआई ने 47 लाख रुपए कैश बरामद किये थे। आजमगढ़ के सीदो डीएस उपाध्याय के घर से भी सीबीआई को 10 लाख रुपए कैश बरामद हुए थे। वहीं लखनऊ में कौशल विकास निगम के एमडी विवेक कुमार के घर से भी सीबीआई ने अहम दस्तावेज बरामद किए थे।









 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static