कोरोना संकट को देखते हुए इलाहाबाद HC ने 31 मई तक बढ़ाया अवकाश

punjabkesari.in Friday, May 22, 2020 - 08:26 PM (IST)

प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कोरोना संकट को देखते हुए 31 मई तक अवकाश को बढ़ा दिया है। जस्टिस भारती सप्रू की अध्यक्षता में कोविड-19 को लेकर गठित कमेटी में यह फैसला लिया गया। कमेटी ने कहा कि अभी अदालत खोलने के लिए हालात सही नहीं है। वहीं ई-फाइलिंग की व्यवस्था सरलीकरण करने का कमेटी ने आश्वासन दिया है।

बता दें कि इस बैठक में फैसला लिया गया कि अदालत खोलने के लिए अभी समय ठीक नहीं है। ई-फाइलिंग के जरिए अर्जेंट केसों की सुनवाई की व्यवस्था बहाल रहेगी। इसे और आसान बनाने का कमेटी ने आश्वासन दिया। HC बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र नाथ सिंह, अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राकेश पांडे के अलावा अवध बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और महासचिव भी मौजूद रहे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Related News

static