UP पंचायत चुनाव को लेकर इलाहाबाद HC के फैसले को चुनौती, SC में एक और याचिका दाखिल
punjabkesari.in Thursday, Mar 25, 2021 - 10:21 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ती जा रही है। राजनीतिक दल अपना दमखम लगाने में जुटे हुए हैं। वहीं आरक्षण सूची को लेकर दांव पेंच फंसा हुआ है। दरअसल सुप्रीमकोर्ट में एक और याचिका दाखिल हुई है। इस याचिका में भी इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई है।
बता दें कि ये याचिका गोरखपुर के रहने वाले अखिलेश प्रजापति, अमेठी के शिवनंदन और चित्रकूट के उत्तम सिंह ने दाखिल की है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट मुख्य न्यायाधीश की बेंच दिलीप कुमार और नई याचिका दोनों पर ही पूरी सुनवाई 26 मार्च को करेंगी।
दरअसल इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने कुछ दिन पहले ही पुरानी आरक्षण सूची पर रोक लगाते हुए 2015 के आधार पर चुनाव कराने को लेकर अपना फैसला सुनाया था। HC ने अपने आदेश में कहा था कि साल 2015 को आधार मानते हुए सीटों पर आरक्षण लागू किया जाए। इसके बाद राज्य सरकार ने भी इस पर सहमति जताई थी।