UP में फिर बदली स्कूलों की टाइमिंग, अब 12.30 नहीं, इतने बजे ही हो जाएगी छुट्टी ; भीषण गर्मी को देखते हुए लिया गया फैसला
punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 12:17 PM (IST)

प्रयागराज : संगम नगरी प्रयागराज में भीषण गर्मी के मद्देनजर स्कूलों का समय एक बार फिर बदल दिया गया है। परिषदीय विद्यालयों को छोड़कर कक्षा 1 से 8 वीं तक के विद्यालयों का समय बदल कर सुबह 7 बजे से 11:30 बजे तक कर दिया गया है। जिलाधिकारी प्रयागराज के निर्देश पर बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने यह आदेश सीबीएसई, आईसीएसई व अन्य बोर्डों के मान्यता व सहायता प्राप्त अंग्रेजी व हिंदी माध्यम के विद्यालयों के लिए दिया है। इतना ही नहीं परिषदीय विद्यालयों को छोड़कर सभी बोर्डों के स्कूल 15 मई से गर्मी की छुट्टियों के लिए बंद होंगे। वहीं सरकारी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां 20 मई से शुरू होंगी।
गौरतलब है कि भीषण गर्मी को देखते हुए राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव पहल भी किया जा चुका है। कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों का संचालन सुबह 7.30 बजे से 12.30 बजे तक ही किया जा रहा है। साथ ही स्कूलों में आउटडोर एक्टिविटी और प्रेयर्स के लिए भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। 9 बजे के बाद स्कूलों में आउटडोर एक्टिविटीज़ न कराने के निर्देश दिए गए हैं। प्रेयर्स भी कक्षाओं में ही कराए जाने के निर्देश हैं।