‘UP में लागू नहीं होने देंगे SIR, यह जनता और किसान विरोधी...’ शिवपाल यादव का बड़ा ऐलान- मुरादाबाद सपा कार्यालय पर आरोप बेबुनियाद
punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 05:11 PM (IST)

Etawah News, (अरवीन): समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और कहा भाजपा के लोग PDA से घबरा गए हैं इसीलिए अनाप-सनाप बयान दे रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) होने नहीं देंगे। इसका पुरजोर विरोध करेंगे। यह राज्य की जनता और किसान के हित के पूरी तरह से खिलाफ है।
नेता प्रतिपक्ष के सवालों का जवाब दे चुनाव आयोग
इटावा में शिवपाल यादव ने एक बार फिर से भाजपा को आढ़े हाथ लेने का काम किया। उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए भाजपा को PDA से घबराया हुआ बताया। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी का नाम लेते हुए कहा कि उनके द्वारा वोट चोरी को लेकर मामला उठाया गया है। इतने बड़े नेता जब वोट चोरी की बात कह रहे हैं तो चुनाव आयोग को उनकी बात पर अमल करना चाहिए। वहीं मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के कार्यालय को अवैध बताए जाने पर उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यालय कहीं से अवैध नहीं है। पार्टी कार्यालय की जमीन को खरीदा गया था और उसको सपा फंड से बनवाया गया था।
ग्राम प्रधानी का सपा नहीं लड़ेंगी चुनाव
शिवपाल यादव ने आगामी ग्राम पंचायत के चुनाव को लेकर एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ग्राम प्रधानी का चुनाव नहीं लड़ेगी। बाकी की सभी चुनाव पार्टी लड़ेगी। उन्होंने कहा कि जनता भारतीय जनता पार्टी से काफी परेशान हो चुकी है और 2027 में बदलाव चाहती है इसीलिए पार्टी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारी को कहा गया है कि लोगों से मुलाकात करें और पार्टी के प्रति उनको जागरूक करें। इस दौरान उनके साथ मौके पर सपा की जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य "बबलू", सपा नेता उदयभान यादव, समेत अन्य लोग मौजूद रहे।